Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईवीएम बैलेट पेपर को अधिक स्पष्ट व पठनीय बनाने हेतु नए दिशा-निर्देश बिहार से होगी शुरुआत – पहली बार उम्मीदवारों के रंगीन फोटो होंगे ईवीएम पर


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक स्पष्ट एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ईवीएम बैलेट पेपर के डिज़ाइन और मुद्रण से जुड़े दिशा-निर्देशों में संशोधन किए हैं।

मुख्य बिंदु

  • ईवीएम बैलेट पेपर पर अब उम्मीदवारों के रंगीन फोटो मुद्रित होंगे। फ़ोटो का तीन-चौथाई भाग उम्मीदवार के चेहरे से भरा होगा, जिससे पहचान और आसान होगी।
  • उम्मीदवारों तथा “नोटा” की क्रम संख्या भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में 30 फ़ॉन्ट आकार और बोल्ड अक्षरों में होगी।
  • सभी नाम एक ही प्रकार के बड़े फ़ॉन्ट में छपेंगे ताकि पढ़ने में आसानी हो।
  • बैलेट पेपर 70 GSM गुलाबी रंग के कागज़ पर मुद्रित होगा (विधानसभा चुनावों के लिए निर्दिष्ट आरजीबी मानक)।
  • संशोधित बैलेट पेपर का पहला उपयोग बिहार में होने वाले आगामी चुनावों में किया जाएगा।

यह कदम मतदाताओं को और अधिक स्पष्ट व उपयोगी अनुभव देने और निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की दिशा में महत्वपूर्ण सुधार है।


Post a Comment

0 Comments