Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम शाहजहांपुर में 'संभव' कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 23 सितंबर 2025 - नगर निगम शाहजहांपुर में आज नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 'संभव' (SAMBHAV) कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।

इस जन सुनवाई में शहर के निवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण और टैक्स से संबंधित मुद्दे शामिल थे।

कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का निपटारा तुरंत मौके पर ही कर दिया गया। शेष 2 शिकायतों के लिए, नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि उनका भी जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।

नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे हर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में होने वाली इस जन सुनवाई में भाग लें और अपनी समस्याएं बताएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments