प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के एक घण्टे (गोल्डन आवर) के भीतर अस्पताल पहुँचाने वाले नेक व्यक्ति को “राहवीर” सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। गोल्डन आवर में शीघ्र चिकित्सकीय उपचार से घायल की जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
परिवहन आयुक्त, उ.प्र. के पत्र संख्या 2044 स.सु./2024-34 स.सु./2021 (V-II) दिनांक 08.09.2025, भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पत्र संख्या RT-25035/27/2021-RS दिनांक 21.04.2025 तथा शासन के पत्र संख्या 1853/तीस-3-2025 दिनांक 27.08.2025 के अनुसार राहवीर योजना के पुरस्कार को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है।
पुरस्कार पाने के लिए इच्छुक व्यक्ति को एनेक्सचर ‘A’ में आवेदन करना होगा।
यह प्रपत्र सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहाँपुर (प्रवर्तन अनुभाग) से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन में सड़क दुर्घटना पीड़ित के उपचार से संबंधित निम्न में से कम-से-कम एक बिंदु का उल्लेख अनिवार्य है:
आवेदन प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय अप्रेज़ल कमेटी द्वारा जाँच एवं अनुमोदन किया जाएगा।
अनुमोदन उपरांत पुरस्कार राशि सीधे राहवीर के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र अस्पताल पहुँचाकर किसी की जान बचाएँ और समाजसेवा का पुण्य अर्जित करें।
इस नेक कार्य के लिए आपको सरकार की ओर से ₹25,000 का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
लखनऊ
0 Comments