Breaking News

शाहजहांपुर में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत बड़ी सफलता, अब तक 66 अपराधियों को आजीवन कारावास

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहांपुर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के अंतर्गत जिले में जघन्य अपराध, महिला संबंधी अपराध तथा अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।

थाना स्तर और अभियोजन कार्यालय स्तर से गवाह व साक्ष्य प्रस्तुत करने के साथ-साथ पुलिस की अथक मेहनत के परिणामस्वरूप वर्ष 2025 में अब तक 66 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई जा चुकी है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हर गंभीर प्रकरण की सतर्कता से मॉनिटरिंग की जा रही है। गवाहों की सुरक्षा, साक्ष्यों के संरक्षण तथा न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य यह है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर कानून का भय कायम किया जाए और समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दिशा में निरंतर कार्यवाही और भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाई जाएगी।”

👉 शाहजहांपुर पुलिस का यह प्रयास कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments