पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस बल द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से थाना सदर बाजार क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाज़ार क्षेत्र और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का संदेश दिया गया और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सूचना तत्काल पुलिस को अवगत कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अधिकारियों ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि:
जनपद पुलिस ने आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऐसी पहल निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments