शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर 2025।
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सदर बाजार, थाना कोतवाली एवं महिला थाना पुलिस बल द्वारा शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पैदल गश्त की गयी।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद कर उन्हें शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराएँ।
स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों को सुरक्षा उपायों, विशेषकर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी जागरूक किया गया।
जनपद पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संकल्पित है तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
0 Comments