स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत, निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण-2025 संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में डीईओ ने बीएलओ के सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकि दर्ज की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथ लेवल ऑफिसर 29 सितम्बर तक घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण सर्वे का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments