स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर,कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व वादों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न धाराओं के तहत लंबित वादों की समीक्षा कर अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए गए।
📌 बैठक में प्रमुख निर्देश:
धारा 144: 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों का इस माह में निस्तारण अनिवार्य।
03 से 05 वर्ष पुराने वाद: नियमित सुनवाई कर जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
धारा 24: 3 माह से अधिक पुराने वादों का निस्तारण 30 सितम्बर तक किया जाए।
3 माह से कम वाद: इस माह में पैमाइश का कार्य पूर्ण किया जाए।
तहसील तिलहर: अधिक वाद लंबित पाए जाने पर एसडीएम से स्पष्टीकरण तलब।
धारा 38 (2): 1 वर्ष से अधिक लंबित मामले कतई न रहें।
धारा 116: 6 माह से अधिक कोई भी वाद लंबित न हो।
धारा 67: तहसीलदार कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण की गति बढ़ाई जाए।
धारा 34: अविवादित विरासत 45 दिन से अधिक लंबित नहीं रहनी चाहिए, अन्यथा संबंधित नए तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
👉 डीएम ने उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि साप्ताहिक समीक्षा बैठकें आयोजित कर विवादित मामलों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करें।
🚨 उन्होंने स्पष्ट किया कि रणनीति बनाकर सभी लंबित वादों का शीघ्र निपटारा करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
0 Comments