स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 सितम्बर 2025
नगर आयुक्त महोदय ने आज गांधी भवन, शाहजहांपुर में लोक कल्याण मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह मेला नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन आयोजित होगा।
पीएम स्वनिधि योजना का नया स्वरूप
उद्घाटन अवसर पर नगर आयुक्त ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना का पुनर्गठन करते हुए सरकार ने
- प्रथम ऋण: ₹15,000,
- द्वितीय ऋण: ₹25,000,
- तृतीय ऋण: ₹50,000
की सुविधा तय की है। साथ ही ₹30,000 तक के क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी मिलेगी। पथ विक्रेताओं और उनके परिवारों की सामाजिक व आर्थिक प्रोफाइलिंग कर स्वीकृति प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध हो सके और डिजिटल सशक्तीकरण बढ़े।
प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी : अंगीकार 2025
मेले के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अंगीकार 2025 अभियान की भी शुरुआत की गई। इसके माध्यम से:
- आवास योजना 2.0 की विस्तृत जानकारी पात्र परिवारों तक पहुँचाई जाएगी।
- पंजीयन, ऋण सुविधा और पहले से स्वीकृत घरों के शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया को तेज़ किया जाएगा।
- सरकार का लक्ष्य है कि हर शहरी गरीब परिवार को पक्का घर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त/परियोजना अधिकारी श्री एस. के. सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी श्री राकेश कुमार, मिशन प्रबंधक श्री प्रभाकर मिश्र, CLTC आवास योजना के श्री अचित तिवारी, तथा सामुदायिक आयोजक श्री दीपक प्रजापति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह मेला पथ विक्रेताओं और शहरी गरीबों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 Comments