ब्यूरो रिपोर्ट : कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमनगर क्षेत्र के ग्राम भपटामऊ निवासी युवती का मोबाइल फोन रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। घटना शनिवार सुबह लगभग 9:50 बजे भूहर रेलवे पुल के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम भपटामऊ निवासी अनुष्का सोनवानी पुत्री श्री अशर्फी लाल किसी कार्यवश भूहर रेलवे पुल के पास पहुंची थीं। इसी दौरान उनका Realme P3x मोबाइल फोन अचानक लापता हो गया। युवती ने बताया कि काफी तलाशने के बाद भी मोबाइल का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने मोबाइल की पहचान हेतु IMEI नंबर व अन्य आवश्यक विवरण पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं। इसके साथ ही उसने पारा कोतवाली में तहरीर देकर अपने मोबाइल की बरामदगी की गुहार लगाई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के दिनों में इस क्षेत्र में चोरी और मोबाइल गायब होने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मोबाइल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
0 Comments