Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ में गणेश जन्मोत्सव का भव्य समापन, नृत्य सोपान ग्रुप ने झांकी से जीता दिल, मंडल ने किया कलाकारों का सम्मान


ब्यूरो रिपोर्ट: दर्शन गुप्ता ✍🏻

लखनऊ, नौबस्ता स्थित रामलीला मैदान में श्री सिद्धिविनायक युवा मंडल द्वारा आयोजित गणेश जन्मोत्सव का समापन सोमवार को अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर पूरे मैदान में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण गूंजता रहा।

समापन दिवस के मुख्य आकर्षण के रूप में नृत्य सोपान ग्रुप के कलाकारों ने मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के चरित्र चित्रण की भव्य झांकी प्रस्तुत की। इसके साथ ही समूह ने एक से बढ़कर एक नृत्य नाटिकाओं का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया और लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंजता रहा।

कार्यक्रम के अंत में मंडल की ओर से कलाकारों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि “ऐसे कलाकार हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं। उनकी कला समाज को जोड़ती है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से परिचित कराती है।”


सम्मान प्राप्त कर कलाकार भी गदगद नजर आए। नृत्य सोपान ग्रुप की ओर से मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उन्हें अपने मंचन से समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक संदेश देने का अवसर मिला, और यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक एवं मंडल के सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने समापन दिवस पर गणपति बप्पा का जयकारा लगाते हुए आयोजन को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments