स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 25 सितंबर 2025 - थाना बण्डा क्षेत्र के अल्हादादपुर गांव में आज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदया ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक की पहचान गांव के ही निवासी राकेश कुमार (लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक का शव उसके घर पर पाया गया।
परिजनों के अनुसार, मृतक शराब पीने का आदी और मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उन्होंने पुलिस को बताया कि राकेश कुमार 24 सितंबर को अत्यधिक शराब पीकर सोया था और आज सुबह वह मृत अवस्था में मिला।
प्रभारी निरीक्षक, बण्डा ने मौके पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन किया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments