Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सकरन की बालिकाओं ने कबड्डी में गाड़ा परचम, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दर्ज की शानदार जीत

ब्यूरो चीफ – अमित गुप्ता | रिपोर्टर – सुधीर सिंह कुम्भाणी

सीतापुर। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सकरन विकास खंड का नाम रोशन करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर की बालिकाओं ने अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की।

सकरन की टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में विकास खंड बिसवां की टीम को 21-26 के स्कोर से मात दी। इसके बाद किसान इंटर कॉलेज सरैया की टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

टीम की अरीशा, रोशनी, कामिनी, आंशिक, हुशनाज, सबीना, परवीन आदि खिलाड़ियों ने फुर्ती, समन्वय और टीम भावना का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया।

जीत की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने विद्यालय, प्रशिक्षक संतोष कुमार यादव व सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं शिक्षकों की बड़ी संख्या ने भी हर्ष प्रकट करते हुए बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

0 Comments