स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
हाईवे सुरक्षा के लिए गश्त कर रही थाना रोज़ा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से 10 बंडल 33 KV विद्युत एल्युमिनियम तार (वजन लगभग 2–2.5 कुन्टल), एक 315 बोर का अवैध तमंचा, दो ज़िंदा कारतूस और Tata Mahindra Pickup (DL1LAM9529) बरामद की।
घटना का विवरण
25 सितम्बर 2025 को रात लगभग 12:18 बजे लखनऊ–सीतापुर हाईवे, ग्राम चकभिटारा के पास गश्त के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में मिला। पूछताछ से बचने के लिए वह जंगल की ओर भागा, जिसे पुलिस ने पकड़ा। सर्च के दौरान पास में खड़ी लोडर गाड़ी में तीन लोग तार लोड करते मिले। घेराबंदी में चारों को पकड़ा गया, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी
- रामविकास (21) – मऊ बासख, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर
- राहुल (30) – भगत सिंह पार्क, समयपुर बदली, दिल्ली
- परविंदर (28) – भगत सिंह पार्क, समयपुर बदली, दिल्ली
- राजू (28) – भगत सिंह पार्क, समयपुर बदली, दिल्ली
फरार आरोपी
- अरुण – मऊ बासख, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर
- गोपी – मऊ बासख, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर
- अमित – मऊ बासख, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर
अभियोग
मु0अ0सं0 516/25
धारा 303(2)/317(2) BNS, 3/25 आयुध अधिनियम एवं 136 विद्युत अधिनियम 2003
पूछताछ में खुलासा
मुख्य आरोपी रामविकास ने बताया कि वह अपने साथी अरुण, गोपी व अमित के साथ रात में ऐसी लाइनों की रेकी करता था जिन पर विद्युत प्रवाह नहीं होता। वहां से तार काटकर दिल्ली के राहुल, परविंदर व राजू को 60–70 रुपये प्रति किलो बेच देते थे। दिल्ली में ये तार ऊँचे दामों पर बिकते थे।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक: राजीव कुमार
- उ.नि.: सुमित कुमार, विनीत कुमार, शम्भूदयाल भार्गव
- का0: नितिन कुमार, रितेश कुमार, विशाल अष्टवाल
पुरस्कार
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने इस सराहनीय कार्य पर थाना रोज़ा की पुलिस टीम को ₹15,000 का पुरस्कार घोषित किया है।
0 Comments