Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में अनियमितता को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी

ब्यूरो रिपोर्ट – शरद बाजपेई

सीतापुर। बिसवां तहसील में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों में अनियमितता को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। यह अनशन 22 सितंबर से शुरू हुआ था, लेकिन पहले तीन दिनों तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

मीडिया में खबर प्रसारित होने के बाद गुरुवार को उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला सुबह करीब 10:45 बजे अनशन स्थल पर पहुँचीं। मौके पर अधिवक्ता इंद्रपाल वर्मा (अपना दल जिला अध्यक्ष), नईम अंसारी, क्षितीश मिश्रा सहित अन्य वकीलों ने एसडीएम को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

इन मांगों में शासन की मंशा के अनुरूप जन मिलन कार्यक्रम आयोजित करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों को रजिस्टर में दर्ज कर आवेदकों को नंबर आवंटित करने तथा नियमानुसार क्रमबद्ध आदेश जारी करने की प्रमुख माँग शामिल थी।

एसडीएम शिखा शुक्ला ने अधिवक्ताओं की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश नारायण गुप्ता, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार त्रिपाठी, आरपी सिंह, अशोक कुमार वर्मा, रामपाल वर्मा, संतोष कुमार कठोरिया, जितेंद्र मिश्रा और मनमोहन भार्गव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments