स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर में आज पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में व्यापार मण्डल शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस विभाग का सम्मान किया गया।
यह सम्मान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित भव्य बाइक रैली के सफल आयोजन में पुलिस द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए दिया गया।
🚨 पुलिस की अहम भूमिका
बाइक रैली के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और शांति-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
पुलिस की सक्रियता और सहयोग से ही यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
🎖️ सम्मान समारोह
व्यापार मण्डल ने पुलिस की तत्परता और सेवा भावना की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, एडीएम प्रशासन, नगर आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी यातायात सहित कई अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
🤝 भविष्य का संकल्प
कार्यक्रम में पुलिस और व्यापारियों के बीच जन-सहयोग की भावना को सराहा गया और भविष्य में भी इस सहयोग को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
0 Comments