स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 08 सितम्बर। आज तहसील जलालाबाद में “तहसील दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमान अपर जिलाधिकारी न्यायिक शाहजहाँपुर एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहाँपुर ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने सभी प्रार्थना-पत्रों का गहन अवलोकन कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जनता को आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष और प्रभावी निस्तारण किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जलालाबाद, तहसीलदार जलालाबाद सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि “तहसील दिवस शासन-प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त मंच है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।”
0 Comments