शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर के थाना कटरा में आज एक नई पहल की शुरुआत हुई। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिए “बाल शिशु गृह” तथा थाने में आने वाले बच्चों, विशेषकर पीड़ित या साक्षी के रूप में उपस्थित होने वाले बच्चों के लिए “बाल मित्र केंद्र” का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी तिलहर तथा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।
थाना कटरा पर स्थापित यह शिशु गृह विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए बनाया गया है।
बाल मित्र केंद्र का उद्देश्य है थाने में आने वाले बच्चों, विशेषकर पीड़ित या साक्षी के रूप में उपस्थित होने वाले बच्चों को भयमुक्त, सहायक और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराना। यह केंद्र किशोर न्याय अधिनियम एवं मानवाधिकार संरक्षण की भावना के अनुरूप संचालित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देश दिया कि—
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह पहल न केवल महिला पुलिसकर्मियों की कार्यस्थल पर सहभागिता को बढ़ाएगी, बल्कि उनके बच्चों की देखभाल और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगी। साथ ही बाल मित्र केंद्र से थाने में आने वाले बच्चों को एक भयमुक्त और सहयोगी वातावरण मिलेगा।
लखनऊ
0 Comments