स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 24 सितम्बर 2025।
थाना रोज़ा क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान नरेन्द्र उर्फ़ सोनू ने रोज़ा पुलिस को सूचना दी कि गांव के बाहर जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है, जिससे तेज़ दुर्गंध आ रही है।
सूचना मिलते ही थाना रोज़ा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव को नीचे उतरवाया। प्रारंभिक जाँच में मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव करीब 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और काफी हद तक गल चुका है।
मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर गहनता से निरीक्षण कराया गया। मृतक की जेब से केवल बीड़ी और माचिस बरामद हुई, अन्य कोई पहचान संबंधी वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं।
📌 संपर्क सूत्र:
डीएम शाहजहाँपुर | शाहजहाँपुर पुलिस | Admfr शाहजहाँपुर | प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
0 Comments