स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में शाहजहाँपुर जेल के बंदियों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक उत्पादों की प्रदर्शनी आमजन के लिए लगाई गई।
मुख्य आकर्षण
- उद्घाटन: माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार शर्मा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
- विशिष्ट अतिथि:
- श्री नरेन्द्र सिंह यादव, प्रधान न्यायाधीश (जिला जज स्तर), परिवार न्यायालय
- श्री रिजवान अहमद, चेयरमैन, एमएसीटी (जिला जज स्तर)
- सम्मान: वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण के संदेश वाहक पौधे भेंट किए।
प्रदर्शनी में उपलब्ध वस्तुएँ
- बंदियों द्वारा निर्मित बैग, पेंटिंग्स, भगवान जी की पोशाक, आसन
- बच्चों एवं महिलाओं के रेडीमेड कपड़े, नमकीन, खाद्य सामग्री
- विभिन्न आकारों के खाली गमले, पौधों सहित गमले
उद्देश्य
बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने और अपराध की दुनिया से दूर कर समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु शाहजहाँपुर जेल में कौशल-आधारित प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे—
- गमला निर्माण, नर्सरी तैयार करना
- टेलरिंग, इलेक्ट्रिशियन कार्य
- इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत, जरी-जरदोजी
- अन्य कुटीर उद्योग से जुड़े कार्य
सराहना
माननीय जनपद न्यायाधीश सहित सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बंदियों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की और कई लोगों ने अपनी पसंद की वस्तुएँ खरीदीं। पूरे दिन प्रदर्शनी स्थल पर लोगों की भीड़ रही और बंदियों की मेहनत व हुनर चर्चा का विषय बने।
0 Comments