स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 23 सितंबर 2025 - आज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बी.एस.ए.) दिव्या गुप्ता ने शाहजहांपुर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास खंड तिलहर और मदनापुर के कई स्कूलों का दौरा किया, जिसमें कई खामियां और अच्छी बातें सामने आईं।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:
* प्राथमिक विद्यालय, शिवदास, मदनापुर: यहां एक सहायक अध्यापक हफ्ते में सिर्फ एक दिन आते थे, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
* प्राथमिक विद्यालय, सलेमपुर खुर्द, तिलहर: इस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शैक्षणिक और वातावरण में सुधार के लिए बेहतरीन काम किया है, जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी किया गया।
* प्राथमिक विद्यालय, करौंदा, मदनापुर: इस स्कूल में पिछले एक साल से इन्वर्टर बच्चों के इस्तेमाल के लिए नहीं लगाया गया था। बी.एस.ए. ने तुरंत इन्वर्टर लगवाने का निर्देश दिया, जिसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उसी दिन इसे लगवाकर फोटो भेज दी।
* प्राथमिक विद्यालय, अकबराबाद उर्फ खैरपुर, तिलहर: सुबह 8:45 बजे प्रार्थना के समय 5 में से 3 अध्यापक ही मौजूद थे। दो शिक्षामित्र 9:00 बजे के बाद आए, जिन्हें भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
* उच्च प्राथमिक विद्यालय, जौरा भूड़: यहां का मिड-डे मील मानक के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसके लिए प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, खेलकूद सामग्री भी मानक के अनुसार नहीं खरीदी गई थी।
* संविलियन विद्यालय, बिरियागंज: इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कंपोजिट ग्रांट की धनराशि समय पर खर्च नहीं की और अभिलेख भी अधूरे पाए गए। उन्हें एक सप्ताह में सुधार करने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments