स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर के थाना खुदागंज पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 181/25 धारा 107 बीएनएस में वांछित अभियुक्त कृष्णा उर्फ किशन (उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी मोहल्ला तकिया, थाना खुदागंज) को पुलिस टीम ने दबोच लिया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
22 जुलाई 2025 को वादी श्री विशन पुत्र ननकू निवासी मोहल्ला तकिया ने थाना खुदागंज में मुकदमा दर्ज कराया था। वादी की पुत्री को अभियुक्त कृष्णा उर्फ किशन द्वारा बार-बार फोन कर परेशान किया जा रहा था। इस उत्पीड़न से आहत होकर वादी की पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी।
गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 2 सितम्बर 2025 को समय 11:25 बजे देवा नदी पुल से लगभग 200 कदम आगे, मंझिला की तरफ दबिश दी। इस दौरान वांछित अभियुक्त कृष्णा उर्फ किशन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
नाम: कृष्णा उर्फ किशन
पिता का नाम: हरीश
उम्र: करीब 18 वर्ष
निवासी: मोहल्ला तकिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर
पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुमित कुमार
2. का0 2819 विनीत कुमार
3. का0 2803 राहुल देव
0 Comments