स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
दिनांक 3 सितम्बर 2025। जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLRC) की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी धर्मन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिले का क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात (CD Rinie) 85.38% पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि यह अनुपात भारतीय रिज़र्व बैंक के मानकों के अनुरूप और बेहतर किया जाए। विशेष रूप से बैंक ऑफ इंडिया एवं इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों को अपना CD Ratio शीघ्र सुधारने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के वित्तीय सेवाओं विभाग द्वारा वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा saturation drive चालाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों का बैंक खाता खोलना, उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMUBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) तथा अटल पेंशन योजना (APY) से जोड़ना, साथ ही सभी खातों में KYC एवं नामांकन (Nomination) पूर्ण कराना आवश्यक है, ताकि प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा का कवच प्रदान किया जा सके। सभी बैंकों को निर्देश दिए गए कि 30 सितम्बर तक कम से कम 50% लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की प्रगति पर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने NRLM को और अधिक प्रगति करने तथा Recovery में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (All) में अबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु भी बैंकों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए की किसी भी दशा में ग्राहकों के साथ बैंक में दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि किसी की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ संदीप मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड प्रवेश कुमार गंगवार, अचणी जिला प्रबंधक आर आर तिवारी सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक रवि रामी तथा विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments