स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने आज 03 सितम्बर 2025 को बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 507 ग्राम नशीला पदार्थ (अफीम) एवं 2450 रुपये नकद बरामद किए।
📍 गिरफ्तारी का स्थान:
बरेली मोड़ से बीकानेर रेस्टोरेंट की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर, साउथ सिटी के पिछले गेट के पास
🕛 समय: लगभग 12:18 बजे
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1. लल्लन उर्फ गुड्डू पुत्र जाफर, निवासी ग्राम किरियारी, थाना उचौलिया, जनपद लखीमपुर खीरी, उम्र 42 वर्ष
2. मुकीम खां पुत्र मुश्तियाक खां, निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना मझिला, जनपद हरदोई, उम्र 45 वर्ष
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 391/25, धारा 8/18 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
👉 आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त लल्लन उर्फ गुड्डू : NDPS एक्ट में वर्तमान अभियोग दर्ज।
अभियुक्त मुकीम खां : NDPS एक्ट में वर्तमान अभियोग व पूर्व में मु0अ0सं0 527/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर में अभियोग पंजीकृत।
बरामदगी का विवरण –
507 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम)
2450/- रुपये नकद
पुलिस टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, थाना कोतवाली
2. उ0नि0 सुशांत रावत, थाना कोतवाली
3. हे0का0 (297) मिनहाज अहमद, थाना कोतवाली
4. का0 (2722) गवेन्द्र, थाना कोतवाली
0 Comments