Hot Posts

6/recent/ticker-posts

PET परीक्षा केंद्रों पर बाढ़ और जलभराव के बीच उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में हाल की बाढ़ एवं PET परीक्षा केंद्रों पर जलभराव जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद परीक्षा को शांति एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई।


जिलाधिकारी ने टीम भावना और कर्तव्यनिष्ठा के साथ PET परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने भी इस अवसर पर विभागीय टीम की मेहनत को जनहित व प्रशासनिक दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

जिलाधिकारी ने सभी को भविष्य में भी इसी प्रकार की निष्ठा, तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

0 Comments