Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में UPSSSC पीईटी परीक्षा 2025 की तैयारियाँ पूरी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर में दिनांक 06 व 07 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली UPSSSC पीईटी परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

इस बार जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ लगभग 38,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।


निरीक्षण व सुरक्षा व्यवस्था :

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने स्वयं सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व आवागमन की स्थिति तथा आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा परीक्षार्थियों को निर्भीक और शांत वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

पुलिस की अपील :

पुलिस प्रशासन ने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखें तथा प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करें।

Post a Comment

0 Comments