Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट योजना के अंतर्गत चना, मटर एवं मसूर मिनीकिट की ई-लॉटरी संपन्न — 1573 कृषक चयनित”


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 अक्टूबर 2025।
निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट योजनान्तर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहाँपुर में चना, मटर एवं मसूर मिनीकिट की ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा की गई।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री विकास किशोर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार, प्रगतिशील कृषक श्री वीरपाल एवं महेन्द्र कुमार दुबे सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।

जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार —

  • चना मिनीकिट: लक्ष्य 50, बुकिंग 390 कृषकों द्वारा की गई।
  • मटर मिनीकिट: लक्ष्य 120, बुकिंग 195 कृषकों द्वारा की गई।
  • मसूर मिनीकिट: लक्ष्य 1100, बुकिंग 1498 कृषकों द्वारा की गई।

लक्ष्य से अधिक प्राप्त बुकिंग के कारण ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया। चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से सूचना भेजी गई

दलहन मिनीकिट योजना के अंतर्गत कुल 1700 मिनीकिट का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष 1573 कृषकों का चयन किया गया है।

कृषि विभाग ने चयनित कृषकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने संबंधित राजकीय कृषि बीज भंडार से बीज मिनीकिट प्राप्त करें



Post a Comment

0 Comments