Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवार परामर्श केंद्र में 16 प्रकरणों की हुई सुनवाई, 2 दंपति सुलह कर विदा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कुल 16 पत्रावली पर सुनवाई की गई, जिसमें से 2 दंपति आपसी सहमति से सुलह कर विदा हुए।

पहला प्रकरण

थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के एक दंपति की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी पिछले एक माह से मायके में रह रही थी। उसका आरोप था कि पति कोई काम नहीं करते और घर का खर्च भी नहीं उठाते, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को समझाया गया और वार्ता के बाद दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया।


दूसरा प्रकरण

थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के दंपति की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी पिछले 2 साल से मायके में रह रही थी और उसने पति पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाया। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाकर वार्ता कराई गई। आपसी बातचीत और समझाने के बाद दोनों ने साथ रहने पर सहमति जताई और सुलह कर विदा हुए।

इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी म0आ0 पिंकी मौजूद रहीं।


Post a Comment

0 Comments