स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 14 अक्टूबर 2025। नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा “मेरा शहर – मेरा घर” अभियान के अंतर्गत नगर निगम सभागार में “विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के दृष्टिगत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में नगर आयुक्त महोदय ने उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित प्रबुद्धजनों से अनुरोध किया कि वे अपनी राय और सुझाव सरकार के पोर्टल पर साझा करें, जिससे जनभागीदारी के माध्यम से बेहतर विकास योजनाएं बनाई जा सकें।
अपर नगर आयुक्त महोदय ने महानगर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम जनसहभागिता के माध्यम से शाहजहांपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और सशक्त शहर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम के अंत में नगर आयुक्त महोदय ने त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी नागरिकों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने में सहयोग करें।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त तरुण प्रताप सिंह, महाप्रबंधक (जल) विजय कुमार नारायण, माननीय पार्षदगण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, एनजीओ तथा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments