स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 27 अक्टूबर 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
थाना कोतवाली क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 445/25 धारा 64(2)(e) बी.एन.एस. से संबंधित दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त जय शंकर पुत्र आशाराम निवासी मोहल्ला गढ़ी पूर्वी, थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र लगभग 24 वर्ष को पुलिस ने आज मात्र 2 घंटे 58 मिनट में गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त पर आरोप है कि उसने जिला अस्पताल शाहजहाँपुर में पीड़िता को डॉक्टर से मिलवाने के बहाने तीसरी मंजिल के शौचालय में ले जाकर जबरन दुराचार किया था।
मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त को बरेली मोड़ के पास से समय 14:30 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बरेली मोड़, दिनांक 27.10.2025, समय 14:30 बजे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक — अश्वनी कुमार सिंह, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
- उप निरीक्षक — विनय कुमार, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
- कॉन्स्टेबल — 1275 बिलाल अहमद, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
👉 पुलिस अधीक्षक महोदय ने त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि “महिलाओं से जुड़े अपराधों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई ही हमारी प्राथमिकता है।”

0 Comments