स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 27 अक्टूबर 2025।
छठ पर्व के पावन अवसर पर जनपद के गर्रा नदी स्थित राजघाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला गंगा समिति के बैनर तले गंगा समग्र एवं पूर्वांचल महासभा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपनी जीवनसंगिनी के साथ माँ गंगा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूरा घाट “जय छठ मैया” और “जय माँ गंगा” के जयघोषों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पुष्पक श्रीवास्तव, सरदार राजू बग्गा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गंगा समग्र की महिला टीम ने मंदिरों के बचे पुष्पों से रंगोली बनाकर पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश दिया, जो आकर्षण का केंद्र बनी। नवयुवतियों और महिलाओं ने घाट पर भव्य आरती के दृश्य के साथ सेल्फियाँ लीं और छठ मैया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना दिया।
जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग गंगा समग्र टीम से सचिन पाठक, सुबोध मिश्रा, रिया शुक्ला, भव्या पाठक, भावना पाठक, सोनल शर्मा, मंजू शुक्ला, विभा रस्तोगी, समृद्धि पाठक, दीपक रस्तोगी, तथा पूर्वांचल महासभा सेवा समिति से अर्जुन पुरी, अनिल मौर्य, सूरज शाह, सुरजीत शाह और हिमांशु सक्सेना आदि ने किया।
🌸 यह आयोजन छठ पर्व की श्रद्धा, स्वच्छता और गंगा संरक्षण की भावना का प्रतीक रहा।


0 Comments