Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही में 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का किया शुभारंभ, MSME को बताया उत्तर प्रदेश की ताकत”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

भदोही, 11 अक्टूबर 2025।
विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही में आज 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। यह आयोजन कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (CEPC) के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शिल्प और शिल्पकारों को प्रोत्साहन देने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि —

“96 लाख MSME यूनिट्स आज उत्तर प्रदेश की असली ताकत हैं। हमारी सरकार की नीयत साफ है, हम सदैव अपने व्यापारियों और उद्यमियों के साथ खड़े हैं।”


उन्होंने यह भी कहा कि भदोही की कालीन उद्योग न केवल प्रदेश बल्कि पूरे भारत की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान है। सरकार इस पारंपरिक कला को आधुनिक तकनीक और वैश्विक बाजारों से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने की अपील भी की।



Post a Comment

0 Comments