स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 04 अक्टूबर 2025।
सरकार की मंशानुसार जनहित में आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन, शाखा शाहजहाँपुर द्वारा पुरानी आवास विकास कॉलोनी में बवासीर एवं भगंदर हेतु एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक प्रमोद कुमार मिश्रा एवं महिला चिकित्सक शुभा मिश्रा ने लगभग 50 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें सात दिन की निशुल्क औषधि प्रदान की।
इस अवसर पर सम्मेलन के जिला अध्यक्ष डॉ. विजय जौहरी ने चिकित्सकों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविरों का आयोजन जनपद की प्रत्येक तहसील एवं विकास खंड स्तर पर किया जाएगा, जिससे आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन धरोहर है और यह पूर्णतः वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित चिकित्सा पद्धति है।
शिविर में योगेश कुमार, अमित सक्सेना, पारस, उद्धव, राधा श्रीवास्तव, देव रस्तोगी, प्रदीप बाजपेई, शैलेन्द्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
0 Comments