पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 19.10.2025 को वादिनी द्वारा थाना कोतवाली पर दर्ज जीरो एफआईआर को विवेचना हेतु थाना सदर बाजार को प्रेषित किया गया, जिसमें अभियुक्त सुमित गुप्ता द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, विवाह से इंकार करने तथा अन्य अभियुक्तगण के साथ मिलकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप पंजीकृत किया गया था।
👉 मुकदमा अपराध संख्या 626/2025, धारा 115(2)/191(2)/351(3)/69/74 बी.एन.एस.
नामजद अभियुक्तगण :
1️⃣ सुमित गुप्ता पुत्र राधा कृष्ण गुप्ता
2️⃣ अभिषेक पाण्डे
3️⃣ हितेशचन्द्र
4️⃣ सत्यम
5️⃣ मोनी पुत्री राधा कृष्ण गुप्ता
6️⃣ अभियुक्त सुमित की बहन
7️⃣ राधा कृष्ण गुप्ता
विवेचना उ0नि0 श्री शिवम अग्रवाल द्वारा की जा रही है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किए जा रहे थे।
आज दिनांक 20.10.2025, मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त सुमित गुप्ता पुत्र राधा कृष्ण गुप्ता, निवासी मोहल्ला हुण्डाल खेल, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर, उम्र 40 वर्ष को बरेली मोड़ से सीतापुर हाईवे पर आर्क होटल से 100 मीटर आगे, समय करीब 02:15 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1️⃣ मु0अ0सं0-900/22, धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना सदर बाजार
2️⃣ मु0अ0सं0-527/23, धारा 406/420 भादवि, थाना सदर बाजार
3️⃣ मु0अ0सं0-257/25, धारा 115(2)/351(3)/352 बी.एन.एस., थाना सदर बाजार
4️⃣ मु0अ0सं0-412/25, धारा 115(2)/351(3)/117(2)/352 बी.एन.एस., थाना सदर बाजार
5️⃣ मु0अ0सं0-626/25, धारा 115(2)/191(2)/351(3)/69/74 बी.एन.एस., थाना सदर बाजार
6️⃣ मु0अ0सं0-276/24, धारा 323/498ए/504/506 भादवि व 3/4 डी.पी. एक्ट, थाना कोतवाली
7️⃣ मु0अ0सं0-391/24, धारा 351(3)/352 बी.एन.एस. व 67 आई.टी. एक्ट, थाना कोतवाली
1️⃣ उ0नि0 ललित शर्मा — थाना कोतवाली
2️⃣ उ0नि0 शिवम अग्रवाल — थाना सदर बाजार
3️⃣ का0 383 मो0 एहसान — थाना कोतवाली
4️⃣ का0 1594 नवनीत कुमार — थाना कोतवाली
5️⃣ का0 2342 विशु तोमर — थाना कोतवाली
6️⃣ का0 2524 कवित्त शर्मा — थाना कोतवाली
0 Comments