Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इलाज के दौरान मरीज की मौत पर बवाल — चन्द्रा नर्सिंग होम में हंगामा, डेंटिस्ट डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, रोज़ा | 28 अक्टूबर 2025

शाहजहाँपुर के रोज़ा थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में चन्द्रा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने डेंटिस्ट डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही और अवैध इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना पर सीओ सदर प्रियांक जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार गुप्ता को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन सोमवार सुबह चन्द्रा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। परिवार का कहना है कि वे मरीज को डॉ. मुनीश चन्द्र को दिखाने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद डॉ. आशीष अग्रवाल, जो बीडीएस डिग्री धारक डेंटिस्ट हैं, ने बिना जांच के इलाज शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कई इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद मरीज की हालत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

मरीज की मौत की खबर फैलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और शव लेकर थाने पहुंच गए। उन्होंने डॉ. आशीष अग्रवाल और नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतक के पुत्र अंशू गुप्ता ने परिवार के साथ पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और थाने में लिखित तहरीर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉ. अग्रवाल डेंटिस्ट होने के बावजूद सामान्य बीमारियों का इलाज करते हैं और पहले भी उनकी लापरवाही से कई मरीजों की जान जा चुकी है।

वहीं, अपना पक्ष रखते हुए डॉ. आशीष अग्रवाल ने कहा कि—

“मेरे पिता डॉ. मुनीश चन्द्र (75), एमबीबीएस डॉक्टर हैं और रेल विभाग से मेडिकल डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। मरीज अशोक गुप्ता का इलाज उनके ही निर्देशन में चल रहा था। ऐसा कोई इंजेक्शन नहीं लगाया गया जिससे मरीज की जान जा सके। संभव है कि मौत का कारण हार्ट अटैक हो। हमारे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।”

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी जा रही है।
उधर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना का संज्ञान लिया।)

Post a Comment

0 Comments