स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, दिनांक 28 अक्टूबर 2025
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद का तीन दिवसीय शाहजहाँपुर एवं पीलीभीत दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है।
मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को मंत्री श्री प्रसाद चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा सिधौली, सीतापुर, महोली, मैगलगंज होते हुए रात्रि 11:15 बजे शाहजहाँपुर पहुंचेंगे। मंत्री जी का रात्रि विश्राम प्रसाद भवन, शाहजहाँपुर में निर्धारित है।
बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:15 बजे श्री प्रसाद शाहजहाँपुर से सड़क मार्ग द्वारा पीलीभीत के लिए रवाना होंगे।
वहां वे सॉलिटेयर बैंकट हॉल में आयोजित युवा सम्मेलन (1 बजे तक) एवं गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह में आयोजित महिला सम्मेलन (2:30 बजे तक) में प्रतिभाग करेंगे।
इसके बाद शक्तिकेंद्र संयोजक बैठक में भाग लेकर वे ग्राम रामपुर कलां, खुटार (शाहजहाँपुर) पहुंचेंगे, जहां वे विधायक जलालाबाद श्री हरिप्रकाश वर्मा के दिवंगत पिता के दसवें कार्यक्रम में शोक संवेदना प्रकट करेंगे।
रात्रि विश्राम पुनः प्रसाद भवन, शाहजहाँपुर में निर्धारित है।
गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को मंत्री श्री प्रसाद का कार्यक्रम मुख्यतः पीलीभीत जनपद में रहेगा। वे गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे, साथ ही गांधी स्टेडियम के नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन भी करेंगे।
इसके उपरांत श्री प्रसाद ग्रीनलैंड मैरिज लॉन, अमरिया तथा ग्राम मुगला खेड़ा, घुघरी और कररौना पीड़ा में जनसंवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
दिन का समापन पीलीभीत शहर में रात्रि विश्राम के साथ होगा।

0 Comments