जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत चल रही निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि —
“निर्माणाधीन गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए और नई 20 गौशालाओं का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाए।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी निराश्रित गोवंश को इन गौशालाओं में रखा जाए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को बृहद गौशालाओं के निर्माण हेतु नए प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, डीसी मनरेगा यशोवर्धन सिंह, उप जिलाधिकारीगण, खंड विकास अधिकारीगण, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments