स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर। कटरा-बेवर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोयला गांव के पास मिश्रा ढाबा के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
0 Comments