स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में हत्या, लूट, चोरी, महिलाओं के विरुद्ध अपराध और साइबर अपराध जैसे मामलों की गहन समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण और वांछित व इनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय रहने के आदेश दिए गए। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने और थानों में प्राप्त जनशिकायतों का पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी गश्त, रात्रि चेकिंग और फुट पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया। आगामी त्योहारों और आयोजनों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक के पश्चात सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।



 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments