Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कलान पुलिस की सराहनीय कार्यवाही — नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड ✍️ योगेंद्र सिंह यादव

शाहजहांपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में अपराध एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कलान पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

थाना कलान क्षेत्र की निवासी श्रीमती शांति देवी पत्नी रामेश्वर कश्यप द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, अभियुक्त अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा निवासी ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, अभियुक्त ने दिनांक 26 जून 2025 को उनकी नाबालिग नातिन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।

मामले में थाना कलान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृता को बरामद किया और उसके बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 87/64(2)(m) भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा धारा 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।

आज दिनांक 29 अक्तूबर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना कलान पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त अमृतपाल को जल्लापुर चौराहे के पास ईंट भट्ठे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
अमृतपाल पुत्र ओमकार शर्मा (उम्र लगभग 22 वर्ष)
निवासी: ग्राम भटोली, थाना दातागंज, जनपद बदायूं

🔹 पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 300/25 धारा 137(2)/87/64(2)(m) BNS
व 5(j)(ii)/6 व 5L/6 पॉक्सो अधिनियम, थाना कलान जनपद शाहजहांपुर

🔹 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1️⃣ उ0नि0 मनीष कुमार, थाना कलान
2️⃣ हे0का0 अशोक कुमार (344), थाना कलान
3️⃣ का0 गिरेन्द्र (1317), थाना कलान

थाना कलान पुलिस टीम की इस त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments