स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मियों ने कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस लाइन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के अमर बलिदान को नमन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों के प्रति श्रद्धा एवं संवेदना व्यक्त की गई।
सेवा, साहस और समर्पण का प्रतीक “पुलिस स्मृति दिवस”
जनसेवा के उच्च आदर्शों को हृदयंगम करते हुए अनेकों पुलिसकर्मी प्रतिवर्ष कर्तव्यपालन के दौरान वीरगति को प्राप्त होते रहे हैं।
पुलिस सेवा की प्रकृति जोखिम और बलिदान से परिपूर्ण है — जहाँ हर क्षण कर्तव्य की पुकार सर्वोपरि होती है।
कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राणाहुति देने वाले ये अमर प्रहरी न केवल पुलिस विभाग बल्कि राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
“पुलिस स्मृति दिवस” की परंपरा वर्ष 1959 से प्रारंभ हुई।
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर चीनी सैनिकों ने अचानक हमला किया था, जिसमें 10 वीर जवान शहीद हुए।
उनके सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में संपूर्ण भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है।
शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि
इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया।
उन्होंने विगत एक वर्ष में कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की वीरता, त्याग एवं समर्पण भावना पर प्रकाश डालते हुए कहा —
“शहीद पुलिस जवान हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं त्याग से ही समाज में शांति, सुरक्षा एवं व्यवस्था का सुदृढ़ आधार स्थापित हुआ है। हमें उनके आदर्शों का अनुसरण कर सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, थाना प्रभारीगण, पीआरओ एसपी महोदय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं शहीदों को नमन के साथ हुआ।
🕊️ “इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।”
0 Comments