माछरा (मेरठ)। ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली ✍️
माछरा ब्लॉक के अंतर्गत न्याय पंचायत हसनपुर कला एवं भटीपुरा में बृहस्पतिवार, 16 अक्टूबर 2025 को न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में आयोजित हुई।
हसनपुर में खेलों का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर, जगी प्रधान, तथा आभा मैडम ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया।
वहीं भटीपुरा न्याय पंचायत में ग्राम प्रधान कमरपाल सिंह, मो. इरफान, बबीता एवं अनुराधा ने उद्घाटन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में न्याय पंचायत भटीपुरा और हसनपुर कला के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने खो-खो, कबड्डी, 50 मी., 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
विजेता प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में आभा मैडम, मो. इरफान, रूचि शर्मा, रविबला, हेमलता, रंजना, नीरा, रश्मि, समन्वीर, रेनू, विनीत, राजीव, शिवकुमार, अ.हक्क, सुनील कुमार समेत अनेक अध्यापकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
0 Comments