Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने गोद लिए गए पीएम श्री विद्यालयों की समीक्षा बैठक की, जल्द पूरा हों अधूरे कार्य — गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 16 अक्टूबर 2025

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद के 28 पीएम श्री विद्यालयों को आधुनिक मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों की प्रगति, बुनियादी ढांचे और निपुण परिणामों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य द्वार, अतिरिक्त कक्ष, कंप्यूटर लैब, बाउंड्री वॉल, विद्यालय मार्ग सहित अन्य कायाकल्प एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि सभी विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन हेतु बच्चों के बैठने के लिए सेट बनवाए जाएं, जिससे छात्र स्वच्छ वातावरण में भोजन कर सकें। साथ ही उन्होंने विद्यालयों के निपुण परिणाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 55 हजार बच्चों ने निपुण परीक्षा में CDE श्रेणी प्राप्त की है, जिनकी 8 और 29 नवंबर को एक साथ परीक्षा कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को सभी मूलभूत जानकारियाँ सिखाई जाएं और प्रार्थना सभा व कक्षाओं में अतिरिक्त ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ कराई जाएं।

जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि वे विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मजबूत आधारभूत संरचना और सीखने के अनुकूल माहौल सुनिश्चित करें, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषि पल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments