स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
एटा। प्रकाश सेवा समिति एटा द्वारा स्वर्गीय श्री राम प्रकाश भारद्वाज की सप्तम पुण्यतिथि एवं विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एस.एस. कॉलेज के उप प्राचार्य एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. बी.एल. शर्मा, संयुक्त सचिव गृह विभाग श्री ध्रुव पाल, पूर्व संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा प्रो. अश्विनी गोयल, तथा प्रो. ओमप्रकाश राय (प्राचार्य, बरेली कॉलेज बरेली एवं पूर्व सदस्य, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड) उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त एडीएम एटा, सीडीओ एटा, डीआईओएस एटा तथा बीएसए एटा सहित शिक्षा जगत के कई गणमान्य अधिकारी और शिक्षक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने और समाज में शिक्षा के प्रति सम्मान की भावना को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
0 Comments