Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“सहयोग संस्था की बैठक संपन्न — संस्था का हुआ विस्तार, अमरदीप सिंह बने उपाध्यक्ष, अंकुश गुप्ता व आशीष शुक्ला बने सचिव”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। जनपद की समाजसेवी संस्था “सहयोग” की बैठक सिंधौली मंडल के पिंड मुड़िया पवार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ सलाहकार प्रमोद गुप्ता (पूर्व कर्नल, वायु सेना) ने की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाजसेवा के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों से हार न मानते हुए निरंतर अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए।

संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता तथा प्रधान ब. शाहनवाज खा (एडवोकेट) ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हम किसी 80 वर्षीय बुजुर्ग के पास बैठते हैं, तो हमें 80 मिनट में उनके जीवन का 80 वर्षों का अनुभव मिल सकता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद और अनुभव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।


बैठक के दौरान संस्था का विस्तार भी किया गया, जिसमें अमरदीप सिंह को उपाध्यक्ष, जबकि अंकुश गुप्ता एवं आशीष शुक्ला को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर बधाई दी गई।

संस्था की अध्यक्षा रजनी गुप्ता, महासचिव विकास सक्सेना और कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे ने बताया कि संस्था की बैठक प्रत्येक माह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाती है, जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।

बैठक के समापन अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में डायरेक्टर शालू यादव, सुमन गुप्ता, संगीता गुप्ता, शिवम वर्मा, सचिन, सवाब आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments