स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 04 अक्टूबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर के थाना काँट क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुर्गा काली माता मंदिर, कुर्रियाकलां में आज पुलिस अधीक्षक महोदय ने पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने माता के दर्शन कर जिले में शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चौकसी और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय पुलिस को विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि नवरात्रि पर्व के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।
0 Comments