स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 27 अक्टूबर 2025।
छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को जनपद के प्रमुख घाटों — खन्नौत नदी घाट एवं गर्रा नदी घाट — का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों पर की गई तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
🔹 श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, अस्थायी शौचालय, मेडिकल सहायता, और चेंजिंग रूम की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि पूजा-अर्चना के दौरान किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े।
🌅 जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी से शांति एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान घाटों पर व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की जाए और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
🚦 ट्रैफिक और सफाई पर विशेष ध्यान
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी घाटों पर अनवरत साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे तथा यातायात व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाए, ताकि किसी प्रकार की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।
👥 अधिकारीगण रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments