Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भरत मिलाप व राजतिलक का कार्यक्रम स्व. राधाकृष्ण कटियार परिवार के सौजन्य से सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जलालाबाद/परशुरामपुरी। रामलीला परशुरामपुरी के अंतिम चरण में रविवार को भगवान श्रीरामचन्द्र जी के अयोध्या आगमन, भरत मिलाप एवं राजतिलक की प्राचीन लीला का विधिवत मंचन हुआ। परंपरानुसार इस ऐतिहासिक आयोजन का समापन स्व. राधाकृष्ण कटियार (खोया वाले) के परिवार की ओर से शदर बाजार स्थित जय बाबा रेस्टोरेंट पर धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजगद्दी की बारात रामलीला ग्राउंड, जलालाबाद से होते हुए प्रातःकाल लगभग 4:00 बजे जय बाबा रेस्टोरेंट पहुंची। इसके उपरान्त भगवान श्रीराम और भरत का भावनात्मक मिलन हुआ तथा गुरु वशिष्ठ जी द्वारा श्रीराम का राजतिलक कर उन्हें अयोध्या का राजकाज सौंपा गया। इस दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे और "जय श्रीराम" के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

यह परंपरा विगत 60 वर्षों से अधिक समय से स्व. राधाकृष्ण कटियार के परिवार द्वारा निरंतर निभाई जा रही है, जिसे अब उनके पुत्रों और पौत्रों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीरामजी का राजतिलक, देवस्वरूपों की आरती और भोग लगाने का कार्य महेंद्र कटियार और नितेश कटियार द्वारा सम्पन्न कराया गया।



आयोजन में प्रमुख उपस्थितियाँ

इस पावन अवसर पर रविन्द्र कटियार, धर्मेंद्र कटियार, महेंद्र कटियार, जितेंद्र कटियार, सतीश गुप्ता (कपूरी वाले), अजय शंकर दीक्षित, हिमांशु देवल, संत राम पांडेय, नितेश कटियार, कौशल भारद्वाज, जितेंद्र वर्मा, निशांत अग्निहोत्री, दीपक मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, मोनू, दीपक कश्यप सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्था

आयोजन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना जलालाबाद प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर, सुधीर तोमर और सारंग सिंह चौहान पुलिस बल के साथ अंत तक मौजूद रहे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।


Post a Comment

0 Comments