Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम शाहजहांपुर में जन सुनवाई दिवस का आयोजन — नागरिकों की समस्याएं हुईं दर्ज, समाधान के दिए निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 28 अक्टूबर 2025।
“मेरा शहर – मेरा घर” अभियान के तहत आज नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने की।

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस जन-सुनवाई दिवस में नागरिकों ने सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, प्रकाश बिंदु, नाली निर्माण एवं कर विभाग से जुड़ी अपनी शिकायतें नगर आयुक्त के समक्ष रखीं।

डॉ. मिश्र ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि “जन-सामान्य की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और संतुष्टि सुनिश्चित की जाए।”

इस दौरान कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 01 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता एवं तरुण प्रताप सिंह, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments