Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पुरवारी टोला में दीप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

 

ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता की रिपोर्ट ✍️

दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार 16 अक्टूबर 2025 को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला में दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंध समिति की सदस्याएँ श्रीमती रिचा गुप्ता एवं श्रीमती श्वेता अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में कुल 65 छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राओं ने रंग-बिरंगे रंगों, फूलों, क्ले और ग्लिटर से अपने दीपों को आकर्षक ढंग से सजाया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “दीपक प्रकाश और ज्ञान का प्रतीक है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में कला और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करते हैं।”

निर्णायक मंडल ने साज-सज्जा, रंग संयोजन और नवाचार के आधार पर विजेताओं का चयन किया —

  • प्रथम स्थान: कक्षा अष्टम की छात्रा प्राची त्रिवेदी
  • द्वितीय स्थान: कक्षा सप्तम की छात्रा अमृता वर्मा
  • तृतीय स्थान: कक्षा षष्ठ की छात्रा यशी मौर्या

विजेता छात्राओं को श्रीमती श्वेता अरोरा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं श्रीमती रिचा गुप्ता ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को रंगोली के रंग उपहार स्वरूप दिए।

कार्यक्रम का समापन दीपों की मनमोहक रोशनी और छात्राओं के उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ हुआ। 🌸🪔



Post a Comment

0 Comments